पौड़ी ( श्रीनगर ) : ऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दशी मेले के आयोजन को लेकर इस बार भी संकट के बादल नजर आ रहे हैं. मेले के आयोजन में महज दो दिन का समय बचा है, लेकिन अभी तक प्रशासन से लेकर सरकार तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है. जिससे स्थानीय लोगों में खासी निराशा है. वहीं, प्राचीन कमलेश्वर मंदिर में खड़ा दीया अनुष्ठान के लिए अभी तक 119 लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.बता दें कि कोरोना महामारी के चलते बीते दो सालों से श्रीनगर में ऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी नहीं लग पाई है. साल 2020 से पहले मेला सात दिनों तक आयोजित होता था, लेकिन इस बार भी मेले के आयोजन को शासन प्रशासन की ओर से कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है. जिससे इस ऐतिहासिक मेले के आयोजन पर संशय बना हुआ है.वहीं, आज मेले के आयोजन को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने एक बैठक आयोजित की. जिसमें नगर ने व्यापारी, स्थानीय निवासी, सभासद आगि शामिल हुए. बैठक में यह फैसला लिया गया कि मेले के आयोजन को लेकर एक शिष्टमंडल पौड़ी जिलाधिकारी आशीष कुमार से मिलेगा. जो मेले के आयोजन को लेकर वार्ता करेंगे.