पंतनगर कृषि विवि पहुंची विजिलेंस की टीम, 6 घंटे तक दारोगा भर्ती से संबंधित दस्तावेज खंगाले
इन दिनों प्रदेश में यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला छाया हुआ है. इस मामले में एसटीएफ कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं साल 2015 में दारोगा भर्ती घोटाले की जांच विजिलेंस को सौंपने के बाद बीते दिन एसपी विजिलेंस प्रह्लाद मीणा के नेतृत्व में 8 सदस्यों की टीम पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय पहुंची. इस दौरान एसपी विजिलेंस द्वारा कुलपति से मुलाकात भी की गई. जिसके बाद टीम द्वारा साल 2015 में हुई भर्तियों के संबंध में पत्रावलियों की जांच शुरू कर दी गई. प्रदेश में यूकेएसएसएससी के पेपर लीक मामले में जांच कर रही एसटीएफ को आयोग की अन्य भर्ती परीक्षाओं में भी धांधली मिली है. जिसमें साल 2015 में पंतनगर विवि की टेक्स्ट एंड सेलेक्शन कमेटी द्वारा पुलिस विभाग में 356 दारोगाओं की सीधी भर्ती भी शामिल है. इस भर्ती में ओएमआर शीट में गड़बड़ी के माध्यम से धांधली की गई थी. मामले में शासन की ओर से विजिलेंस को बीते आठ सितंबर को जांच सौंपी गई थी. जिसके बाद बीते दिन एसपी विजिलेंस प्रह्लाद मीणा के नेतृत्व में टीम पंतनगर कृषि विवि पहुंची. आठ सदस्यीय टीम ने कुलपति से मुलाकात भी की.