भाजपा-कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के लिए नए मतदान केंद्र बनाने पर एतराज जताया है। निर्वाचन आयोग मतदान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए नए मतदान केंद्र बनाना चाहता है, लेकिन दलों ने चुनाव में कम समय को देखते हुए इस पर सहमति नहीं दी है। कोविडकाल में हो रहे चुनावों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने एक मतदान केंद्र पर अधिकतम एक हजार मतदाता ही रखने का मानक तय किया है।