Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 14 Jun 2023 5:25 pm IST


जागेश्वर धाम में लगी भक्तों की कतार


अल्मोड़ा। साप्ताहिक अवकाश के कारण रविवार को जागेश्वर धाम में लोगों की आस्था उमड़ पड़ी। सड़क से लेकर गर्भगृह तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। ऐसे में उन्हें अपने आराध्य के दर्शन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा।शनिवार और रविवार को दो दिनी अवकाश के कारण जागेश्वर धाम में बढ़ी संख्या में लोग दूरदराज से भी पहुंचे। इसके लिए जागेश्वर समेत आसपास के होटल, रिजॉर्ट शनिवार को ही पैक हो गए थे। रविवार तड़के से ही मंदिर परिसर में भक्तों की कतार लगने लगी थी। दिन चढ़ते ही सड़क से लेकर गर्भगृह तक भक्तों की लाइन लग गई। ऐसे में उन्हें दर्शन के लिए गर्मी के बीच घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। वहीं आरतोला पार्किंग फुल होने के कारण सड़क किनारे वाहनों की लंबी कतार लग रही है जिससे पर्यटकों के साथ ही अन्य श्रद्धालु भी परेशान रहे।