Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 23 Sep 2021 7:00 am IST


उत्तराखंड: 9वीं के छात्र की स्कूल में मौत, इकलौते बेटे की मौत से बेसुध हुए मां-पिता


गदरपुर में एक छात्र की स्कूल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि छात्र की स्कूल में अपने सहपाठियों संग लड़ाई हो गई थी। मारपीट में उसे गुम चोटें लगीं और वो बेहोश हो गया। सहपाठियों की सूचना पर स्कूल प्रबंधन ने विवेक को सीएचसी पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही छात्र की मौत हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक मझराशिला निवासी राम सिंह तोपाल का बेटा विवेक (13) एक निजी स्कूल में कक्षा नौ का छात्र था। मंगलवार को वो हर दिन की तरह स्कूल के लिए निकला। थोड़ी देर बाद वो कक्षा में बेहोश होकर गिर गया। स्कूल प्रबंधन ने बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर जैसे ही विवेक की मौत की खबर उसके पिता राम सिंह और मां राखी को मिली, वो बेसुध हो गए। विवेक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।