Read in App


• Wed, 17 Mar 2021 11:11 am IST


फरवरी के बाद निकलेगा अब मांगलिक कार्य का मुहर्त, जाने समय


बीते फरवरी में वसंत पंचमी के करीब दो महीने बाद अप्रैल में बैशाखी से विवाह व अन्य मांगलिक कार्य एक बार फिर शुरू हो जाएंगे। इसके लिए दून के अधिकांश बरात घर और कैटरिंगग सर्विस को लोग बुक कर चुके हैं। लेकिन, बीते दिनों में गैस, तेल के दामों में हुई वृद्धि का असर बरात घर संचालक व कैटरिंगग सर्विस वालों पर भी पड़ा है। जिससे वह बुकिंग कर चुकी पार्टी से अब विभिन्न चीजों का खर्चा बढ़ती महंगाई के अनुसार देने की मांग कर रहे हैं। 

वही आपको बता दे,  बीते 14 जनवरी को मकर सक्रांति और फिर एक महीने के अंतराल के बाद 16 फरवरी को वसंत पंचमी पर अबूझ मुहूर्त थे। साल के पहले दो महीने में मुहूर्त ज्यादा ना होने के कारण अब लोग अप्रैल से शुरू होने वाले शुभ मुहूर्त पर मांगलिक कार्य की तैयारियों में जुट गए हैं। इसके लिए होटल से लेकर, वेडिंग प्वाइंट व कैटङ्क्षरग की बुकिंग हो चुकी है। अबतक बुकिंग की तिथि के बाद भी यदि खाने की प्लेट या डेकोरेशन बढ़ाना होता था तो उसी रेट पर पार्टी भुगतान करती थी। लेकिन इस बार संचालक बुकिंग कर चुकी पार्टी से संपर्क कर उन्हें बुकिंग की तिथि के बाद सजावट, खाने की प्लेट, ट्रांसपोर्ट के लिए वर्तमान रेट में कार्य करवाने की बात कह रहे हैं। 

22 अप्रैल से 29 मुहूर्त

पंडित नीरज उनियाल के मुताबिक 22 अप्रैल से साल  के अंत तक कुल 29 शुभ मुहूर्त हैं। 22 अप्रैल से 16 जुलाई तक 16 मुहूर्त हैं। इसके बाद चार महीने देवशयनी एकादशी के कारण कोई मुहूर्त नहीं रहेगा। 15 नवंबर को देवउठानी एकादशी के बाद 13 दिसंबर तक 13 शुभ मुहूर्त हैं। वहीं, इस बीच आने वाले नवरात्र में मांगलिक कार्य किए जा सकेंगे।