चंपावत-विकासखंड बाराकोट के ढटीगांव में जागर में भारी भीड़ जमा होने की सूचना पर प्रशासन की टीम ने गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान आयोजन स्थल में भारी भीड़ जमा होने की शिकायत सही नहीं पाई गई। एसडीएम आरसी गौतम ने बताया कि ढटीगांव के बाबा लक्ष्मण नाथ ने डीएम को शिकायत की थी ढटीगांव में जागर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें करीब डेढ़ दो सौ लोग जमा हो रहे हैं। शिकायत का संज्ञान लेते हुए डीएम ने एसडीएम आरसी गौतम को मामले की जांच के निर्देश दिए। एसडीएम गौतम के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रशासन की टीम ने ढटीगांव में जागर स्थल का निरीक्षण किया।