उत्तरकाशी : धरासू एसएचओ केके लुंठी ने पुलिस क्षेत्र में शामिल जोगथ क्षेत्र के गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभाव और साइबर क्राइम के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए सतर्क रहने की नसीहत दी।एसपी अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस लगातार राजस्व से पुलिस क्षेत्र में सम्मलित गांवों का स्थलीय दौरा कर आमजन से रुबरु हो रही है। धरासू एसएचओ कमल कुमार लुंठी द्वारा पुलिस टीम के साथ जोगथ क्षेत्र में रेगुलर पुलिस में सम्मिलित गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोगों से मुलाक़ात कर पुलिस एवं कानून व्यवस्था पर चर्चा की। जनमानस की समस्याओं को जानने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा सभी से क्षेत्र मे पूर्व में घटित अपराधों की जानकारी ली गई तथा आगे किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। गांवों के निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा ग्रामीणों को साइबर पुलिस कार्य प्रणाली के बारे में बताया गया, नशे के दुष्प्रभाव एवं उत्तराखण्ड पुलिस एप के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।