उत्तराखंड में हर साल 9 सितंबर को हिमालय दिवस मनाया जाता है. हिमालय के संरक्षण, पर्यावरण और पर्यटन के महत्व को दर्शाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर प्रदेशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जहां पर्यावरण से जुड़े विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी को हिमालय दिवस की शुभकामनाएं दी. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हिमालय दिवस और हिमालय का महत्व उत्तराखंड में बेहद खास है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण के संबंध में जब भी चर्चा होती है तो हिमालय का नाम सबसे पहले दिया जाता है. क्योंकि हमारे पूर्वजों ने दीर्घकाल से हिमालय के पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इसके साथ ही हिमालय का जिक्र हमारे शास्त्रों में भी है.