पंजाब इकाई के अध्यक्ष नियुक्त किए गए पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दिया है । गौर करने वाली बात यह है कि नवजोत के यूं अचानक इस्तीफा देने से राहुल दुखी है । सूत्र बताते हैं कि वह भी नवजोत सिंह सिद्धू के इस कदम से आहत हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के करीबी का कहना है कि सिद्धू ने जरा भी राजनीतिक समझ नहीं दिखाई। बताते हैं कि सिद्धू के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मीडिया का सामना करने से परहेज किया।