उत्तरकाशी : सिलक्यारा बनगांव मोटरमार्ग पर कोटधार के पास निरंतर हो रहे भूस्खलन से खतरे की जद में आये एक आवासीय भवन को प्रशासन ने खाली करा दिया है। वहीं प्रभावित परिवार को पंचायत भवन में शिफ्ट कर दिया है। बता दें कि जिले में हो रही बारिश के चलते चिन्यालीसौड़ तहसील के दशगी बंदोलगांव निवासी गिरधारी लाल का मकान के नीचे भू स्खलन हो गया। इससे मकान पूरी तरह खतरे की जद में आ गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी। जिसके बाद उप निरीक्षक रमोली राजेंद्र आर्य मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर पीड़ित परिवार को पंचायत भवन में शिफ्ट कर दिया। कहा कि रात में भूस्खलन के कारण प्रभावित परिवारों के साथ कोई बड़ी घटना ना हो। इसके लिए उन्हें सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया है।