राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण से भराड़ीसैंण स्थित उत्तराखंड विधानसभा भवन में आहूत तीन दिवसीय मानसून सत्र के विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गयी. सत्र के दौरान तमाम विद्याको पर चर्चा करके सदन में पारित किये गए। वहीँ सत्र के दौरान विपक्ष ने सदन के अंदर और बहार पूर चोर विरोध किया। विपक्ष ने प्रदेश की बिगड़ती कानून विवस्ता से लेकर अन्य मुद्दों पर सर्कार को घेरा वहीँ विपक्ष ने 3 दिन के सत्र को आहूत करने को लेकर भी सरकार को घेरा विपक्ष का केहना है की सत्र में हमारी बात को नहीं सुना गया हमारे विधायकों को ज्यादा समय नहीं दिया गया सत्र कमसे कम 15 दिन का होना चाहिए।