DevBhoomi Insider Desk • Tue, 15 Feb 2022 6:00 pm IST
ब्रेकिंग
रैणी आपदाः एक साल बाद तपोवन टनल में मिला NTPC के इंजीनियर का शव
रैणी गांव की आपदा की यादें एक बार फिर ताजा हो गई हैं. मंगलवार को एक साल बाद जोशीमठ ब्लॉक के तपोवन-विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना 520 मेगावाट की निर्माणाधीन टनल के अंदर से एक और शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जोशीमठ भेजा है. शव की पहचान ऋषिकेश निवासी गौरव के रूप में हुई है. गौरव एनटीपीसी में इंजीनियर के पद पर तैनात थे. कंपनी के कर्मचारियों ने ही शव की शिनाख्त की है. 7 फरवरी 2021 को रैणी गांव में आई भीषण आपदा के बाद ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट और एनटीपीसी पावर प्रोजेक्ट में काम करने वाले कई कर्मचारियों और मजदूरों की सैलाब की चपेट में आने से मौत हो गई थी. सेना, ITBP, NDRF और SDRF के द्वारा टनल के अंदर रेस्क्यू चलाकर कई शवों को बरामद किया गया था. लेकिन अभी भी टनल के अंदर जैसे-जैसे मलबा साफ हो रहा है. वैसे-वैसे मलबे के अंदर शव नजर आ रहे हैं.