हल्द्वानी में मंडी पुलिस ने अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है और पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लूट की घटना को अंजाम देने जा रहा था।पुलिस ने आरोपी के पास से 12 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किये हैं।