Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Mar 2022 6:28 pm IST


चोरी हुआ ई-रिक्शा 24 घंटे में बरामद


ज्वालापुर कोतवाली की रेल चौकी के प्रभारी ने चोरी हुए ई-रिक्शा को 24 घंटे के अंदर बरामद कर चोर को पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है। ज्वालापुर कोतवाल महेश जोशी के मुताबिक मोहम्मद हनीफ निवासी इंदिरा बस्ती लाल मंदिर ने पुलिस को सूचना देकर बताया था कि घर के बाहर खड़ा ई-रिक्शा चोरी हो गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ई-रिक्शा और चोर की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस को सूचना मिली एक व्यक्ति चोरी के रिक्शा को बेचने के लिए सिडकुल जा रहा है। इसपर रेल चौकी प्रभारी प्रवीण रावत ने बीएचईएल बैरियर के पास चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान भगतसिंह चौकी की तरफ से लाल रंग का ई-रिक्शा आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर ई-रिक्शा चला रहा युवक वहां से भागने लगा। पुलिस ने पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम तनवीर निवासी गांव सराय निकट आशियाना होटल बताया। कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।