चमोली-बदरीनाथ धाम के दर्शनों की मांग को लेकर जल त्यागने के साथ ही आमरण अनशन कर रहे मौनी बाबा और स्वामी ब्रह्मचारी का अनशन मंगलवार को दसवें दिन भी जारी रहा। उन्होंने दूसरे दिन भी जल ग्रहण नहीं किया। चिकित्सकों ने अनशनकारियों के स्वास्थ्य की जांच की। दोनों के स्वास्थ्य में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, दूसरी बार अनशनकारी साधुओं के पास पहुंची जोशीमठ तहसील की टीम ने उनसे अनशन समाप्त करने का आग्रह किया। करीब आधा घंटे तक नायब तहसीलदार प्रदीप नेगी ने साधुओं से वार्ता की, लेकिन वे अपनी मांग पर अडिग रहे, जिसके बाद अधिकारी बैरंग लौट गए। अनशनकारी साधुओं ने बिना बदरीनाथ धाम के दर्शनों के अनशन स्थगित करने से साफ इंकार कर दिया है।