स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में क्रमिक अनशन जारी है। दो सूत्रीय मांगों के लिए चल रहे आंदोलन के दूसरे दिन हरीश सिंह अधिकारी व महिपाल सिंह अनशन में बैठे। कर्मचारी संघ उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण के बैनर तले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। वक्ताओं ने सरकार पर चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पदोन्नति व ग्रेड पै की मांग की सरकार अनदेखी कर रही है साथ ही संगठन के प्रांतीय आह्वान पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।