भाजपा की प्रदेश सह-प्रभारी व सांसद रेखा वर्मा की सर्किट हाउस में विधान सभा पौड़ी की समीक्षा बैठक सुबह 11 बजे निर्धारित थी, जिसको लेकर कल्जीखाल, पैडुलस्यूं, कोट के दूरस्थ क्षेत्रों से कार्यकर्ता मुख्यालय पौड़ी पहुंचे, लेकिन यहां पहुंचने पर उन्हें जानकारी मिली की बैठक नहीं होनी है। इस पर कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई। बैठक में शामिल होने के लिए देहरादून से भी पार्टी नेता पहुंचे थे। भाजपा के पीएन चतुर्वेदी ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह जब वे बैठक में शामिल होने सर्किट हाउस पहुंचे, तब तक सह प्रभारी सीता माता मंदिर में आयोजित स्वच्छता अभियान के लिए रवाना हो चुकी थीं, जबकि यह कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था। भाजपा के जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत ने कहा कि सह-प्रभारी ने पौड़ी विधान सभा की समीक्षा बैठक बुधवार शाम को ही ले ली थी। इसकी सूचना कार्यकर्ताओं को थी, लेकिन नाराजगी जैसी कोई बात ही नहीं है।