हरिद्वार। टोक्यो ओलंपिक में अपने खेल का जादू बिखेर कर पूरी दुनिया में छा चुकी भारतीय महिला हॉकी टीम स्टार खिलाड़ी वंदना कटारिया ओलंपिक की खट्टी मीठी यादों को पीछे छोड़ कर आगे बढ़ना चाहती है।
भारतीय महिला हॉकी टीम से वर्ष 2022 में होने वाले टूर्नामेंट को लेकर काफी उम्मीदें हैं। उन्हीं उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए रानी रामपाल के नेतृत्व में महिला हॉकी टीम जल्द ही तैयारियों में जुटने वाली है।
हरिद्वार पहुंची भारत की स्टार खिलाड़ी वंदना कटारिया ने कहा कि ओलंपिक में पदक न लाने की कसक उनके जेहन में हमेशा रहेगी लेकिन अब वह अगले साल होने वाले महिला हॉकी वर्ल्ड कप के साथ ही चीन के हाथों शहर में होने वाले एशियन गेम पर भी उनकी शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद रहेगी 10 सितंबर से 25 सितंबर 2022 में चीन में एशियन गेम्स आयोजित होने हैं वही इससे पहले इंग्लैंड के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम होने हैं जबकि इसी साल महिला हॉकी का वर्ल्ड कप भी प्रस्तावित है वंदना कटारिया ने कहा कि अगले साल होने वाले टूर्नामेंट को लेकर टीम जल्द ही अपनी तैयारियां शुरू करेगी उन्होंने कहा कि अब अगला लक्ष्य आगामी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भारत को पदक दिलाने का रहेगा उन्होंने कहा कि ओलंपिक में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।