Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 21 Aug 2023 10:41 am IST


देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पुश्ता ढहा, बारिश बनी मुसीबत


देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में देर रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. लगातार हो रही तेज बारिश के चलते देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव के मंदिर परिसर को नुकसान हुआ है. टपकेश्वर महादेव मंदिर के लिफ्ट वाले हिस्से का पुश्ता ढह गया है.
टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर की दीवार गिरी: देवभूमि उत्तराखंड में मानसून की बारिश जारी है. पहाड़ी जनपदों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी लगातार तेज बारिश हो रही है. रविवार शाम से शुरू हुई बरसात ने राजधानी देहरादून में कई जगह पर नुकसान किया है. बीती शाम से लगातार सुबह तक हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से शहर भर के कई इलाकों में जलभराव जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं. वहीं देहरादून में स्थित भगवान शिव के प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भी नुकसान की सूचना प्राप्त हुई है.
मंदिर परिसर में लगी लिफ्ट का पुश्ता ढहा: टपकेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी भरत गिरि जी महाराज ने बताया कि देर रात से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के चलते मंदिर परिसर में लगी लिफ्ट के किनारे वाला पुश्ता ढह गया है. भरत गिरि जी महाराज ने बताया कि पुश्ते का केवल छोटा सा हिस्सा गिरा है. इससे मंदिर में किसी भी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने बताया कि मजदूर लगाकर मलबे को साफ किया गया है. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की आवाजाही में किसी तरह की कोई रुकावट नहीं है.
सोमवार पर टपकेश्वर महादेव मंदिर में लगा है श्रद्धालुओं का तांता: आपको बता दें कि आज सोमवार है. सोमवार को शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहता है. यही वजह है कि आज सुबह जब श्रद्धालु टपकेश्वर महादेव पहुंचे, तो मंदिर परिसर के गेट के ठीक बाहर दीवार ढह जाने की वजह से शुरू में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लेकिन मंदिर संचालकों द्वारा व्यवस्था बनाई गई है. मंदिर में पूजा अर्चना में किसी भी तरह का कोई व्यवधान न हो, इसको लेकर व्यवस्था की गई है.