Read in App


• Sun, 30 May 2021 9:06 am IST


सूर्य ग्रह को मजबूत करना है तो करें ये उपाय -


सूर्य अगर मजबूत हो तो हमें मान- सम्मान, सुख-समृध्धि मिलती है पिता का संग और सहयोग मिलता है. अगर सूर्य कमजोर हो तो पिता से नहीं बनेगी, सरकार से या सरकारी नौकरी में सस्पेंड होना या झूठे आरोप लगना मान सम्मान को ठेस पहुंचना आदि परेशानी रहेगी. सूर्य को बल देने के लिए चौकर वाले आटे कि रोटी खाएं, फल अधिक खाएं. गुड़ खाकर ऊपर से पानी पियें. रोज़ाना व्यायाम करें सूर्य को जल दें.


कमजोर सूर्य की निशानी

* गुरु, देवता और पिता साथ छोड़ देते हैं.

* राज्य की ओर से दंड मिलता है

* नौकरी चली जाती है.

* सोना खो जाता है या चोरी हो जाता है.

* यदि घर पर या घर के आस-पास लाल गाय या भूरी भैंस है तो वह खो जाती है या मर जाती है.

• यदि आपको अधिक आलस आता है तो सूर्य की स्थिति अशुभ हो सकती है

• अगर आपके चेहरे पर तेज का अभाव है और आप हमेशा खुद को थका-थका महसूस करते हैं किसी काम को करने में आप आलस्य महसूस करते हैं

• हृदय के आसपास कमजोरी का आभास होता है