पांच सूत्री मांगों के लिए धरने पर बैठे विकास खंड कीर्तिनगर के पैंडुला के ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और विभागीय अधिकारियों के आश्वासन पर प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। मांगों पर तय समय पर कार्रवाई न होने पर दोबारा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। धरने पर बैठे ग्रामीणों के साथ एसडीएम अजयवीर सिंह व पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता आरएस बिष्ट और जल संस्थान के अधिशासी अभियंता नरेशपाल सिंह ने वार्ता की। ग्राम प्रधान सुनय कुकसाल ने बताया कि वार्ता में वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में ग्रामीणों को अकरी बारजूला पंपिंग पेयजल योजना से पानी दिए जाने पर सहमति बनी है। इसके बाद क्रमिक धरना स्थगित कर दिया गया है। 15 दिन के भीतर सकारात्मक कार्रवाई न होने पर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।