Read in App


• Wed, 30 Jun 2021 5:44 pm IST


थराली-कुराड़ मोटर मार्ग को खोलने की मांग


चमोली-थराली के अंतर्गत थराली-कुराड़ मोटर मार्ग विगत दो सप्ताह से बंद पड़ा हुआ है, लेकिन लोक निर्माण विभाग सड़क को सुचारू नहीं कर पाया है। जिस कारण क्षेत्र के एक दर्जन गांवों का तहसील एवं ब्लाक मुख्यालय थराली से संपर्क टूट गया है। ग्रामीणो ने प्रशासन से अवरुद्ध पड़े मार्ग को शीघ्र खोलने कि मांग की है।