धांधली के मुख्य आरोपियों में से एक गुरुग्राम के गंगाधर को देहरादून से ही गिरफ्तार किया गया है। नीट परीक्षा में हुई धांधली में भी उत्तराखंड का नाम जुड़ गया है। धांधली के मुख्य आरोपियों में से एक गुरुग्राम के गंगाधर को देहरादून से ही गिरफ्तार किया गया है। पिछले दिनों गंगाधर देहरादून और मसूरी घूमने आया था। तभी सीबीआई ने उत्तराखंड पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड पुलिस को गत 25 जून को सूचना आई थी कि गुरुग्राम का गंगाधर देहरादून घूमने आया है। पुलिस ने गंगाधर के संबध में जानकारी जुटाई और उसे मसूरी जाते हुए पकड़ लिया। उस वक्त गंगाधर का परिवार भी साथ था। मौके पर सीबीआई और महाराष्ट्र पुलिस पहुंच गई। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गंगाधर को सीबीआई देहरादून शाखा के सुपुर्द कर दिया गया था। उधर सीबीआई सूत्रों ने यहां हुई पूछताछ के बारे में बताने से इन्कार कर दिया, उनका कहना है कि मामला दिल्ली ब्रांच का है।