Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 25 Jan 2022 11:11 am IST

राजनीति

जाति प्रमाण पत्र के बवाल पर रोयीं सरिता आर्य


नैनीताल से भाजपा उम्मीदवार सरिता आर्य के जाति प्रमाण पत्र को एसडीएम के पास चुनौती देने के मामले के बाद सरिता आर्य अब खुलकर सामने आई है. सरिता आर्य ने कहा कि यशपाल आर्य और संजीव आर्य के द्वारा उन्हें परेशान करने के लिए इस तरह का कदम उठाया गया है. विपक्ष के लोग जानबूझकर उन्हें परेशान कर रहे हैं ताकि वह नामांकन न कर सकें. नैनीताल विधानसभा सीट से भाजपा की उमीदवार सरिता आर्य अपने जाति प्रमाणपत्र पर दायर की कई आपत्ति को लेकर भावुक हो गईं. सरिता आर्य ने कहा कि विरोधी बार-बार मुझसे मेरी जाति क्यों पूछ रहे हैं. मैं महिला हूं, इसलिए वे मुझ पर बिना सुबूतों के निशाना साध रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह एक बार नगर पालिका अध्यक्ष व दो बार विधायक पद का चुनाव लड़ चुकी हूं. हर बार अपने प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए. हाईकोर्ट से भी जीत चुकी हूं. इसके बावजूद राजनीतिक विरोधी जान बूझकर मुझे निशाना बना रहे हैं. विपक्षी दल बार-बार मेरी कास्ट को चैलेंज कर रहे हैं. क्या मैं बार-बार ये बताऊंगी कि मैं इल्लीगल बच्चा हूं. पूरी दूनिया में मेरा बखेड़ा किया जा रहा है.