पुलिस के मुताबिक रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के कोतवाली क्षेत्र के विष्णुलोक कालोनी निवासी महिला ने शिकायत देकर बताया कि उसकी शादी काईम निवासी गांव दादूपुर से 8 अप्रैल 2018 को हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद बच्चे को जन्म देने के बाद महिला से कार और तीन लाख रूपये की डिमांड की गई। डिमांड पूरी न करने पर महिला को घर से बाहर निकाल दिया। आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही पति काईम, ससुर मासूल अली, सास नायाब निवासीगण दादूपुर रानीपुर और रिश्तेदार सदरू निवासी मौली जगरा निकट सब्जी मंडी चंडीगढ़ ने महिला को परेशान किया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।