Read in App


• Thu, 17 Jun 2021 5:07 pm IST


मेरी पहली कमाई ₹500 थी, मुझे बस पेड़ के पास खड़े होकर मुस्कुराना था: विद्या बालन


ऐक्ट्रेस विद्या बालन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक स्टेट टूरिज़्म कैंपेन के ज़रिए उन्होंने ₹500 की अपनी पहली कमाई की थी। उन्होंने कहा, "हम 4 लोग गए थे- मैं, मेरी बहन, एक कज़न और एक दोस्त...हम में से हर किसी को ₹500 मिले थे।" विद्या ने बताया, "हमें सिर्फ एक पेड़ के पास खड़े होकर मुस्कुराना था।"