Read in App


• Wed, 17 Mar 2021 8:36 am IST


कैसे बदलें बच्चों का मूड


मुस्कराएं

मुस्कान एक ऐसा जरिया है, जिससे आप किसी का भी दिल जीत सकते हैं। जब बच्चे का पसंदीदा खिलौना या भोजन का भी जादू न चले तो ऐसे में आप बच्चे को मुस्कराते हुए मिलें। आपकी मुस्कान से बच्चे को भी बेवजह नाराज या गुस्सा होने का मकसद समझ नहीं आएगा और उसका मूड जल्दी से ठीक होने लगेगा।


संगीत का आनंद लें

संगीत में बहुत ताकत होती है। दरअसल संगीत हमारे मनोभावों की अभिव्यक्ति ही होती है। ऐसे में अगर कभी आपके बच्चे का मूड खराब हो तो आप थोड़ा तेज संगीत या बच्चे के पसंद के गाने लगा सकते हैं, जिस पर आप दोनों खूब नाच सकें। 


 उन चीजों से बचें, जिनसे बच्चे का मूड खराब हो

विशेषज्ञों का मानना है कि हर किसी के मूड का खराब होने का कोई न कोई कारण होता है। जैसे कि कुछ बच्चों को उनके लिए मजाक में कहे जाने वाले शब्द पसंद नहीं होते, तो कुछ बच्चे भूख लगने पर तेज-तेज चिल्लाने लगते हैं। ऐसे में आपको ज्यादा से ज्यादा कोशिश करनी चाहिए कि आपके बच्चे इस परिस्थिति में बिना जानकारी के न पहुंचें। बच्चे को भूख लगने से पहले ही आप उसे खाने के लिए दें।