बागेश्वर: आपदा मित्रों का प्रशिक्षण जारी है। शनिवार को मित्रों को पहाड़ चढ़ना सीखाया गया। आपदा के समय गहरी खाई में फंसे लोगो को वह सुरक्षित निकाल सकेंगे। इसके अलावा खोजबचाव और प्राथमिक चिकित्सा का भी उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। स्वयंसेवकों ने गहरी खाई में उतर कर पीड़ित व्यक्ति कि मदद करना और खोज बचाव में सी-पूली, ज़ेड पूली की तकनीक से घायलों को सुरक्षित निकालने का अभ्यास किया। पिथौरागढ़ से आए स्वयंसेवकों ने रीवर क्रासिंग की विभिन्न तकनीक को समझा और अभ्यास किया। प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण रेडक्रास के लेक्चरर भुवन चौबे ने दिया। उन्हें यह भी बताया कि गोल्डन आवर में अधिक लोगों तक पहुंचकर पीड़ितों की जान को बचाई जा सकती है। स्वयंसेवकों ने प्राथमिक सहायता के बारे मे जाना साथ ही घटनास्थल से पीड़ित व्यक्ति को ले जाने के बारे की तकनीक सीखी।