चम्पावत: शुक्रवार को सिविल जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव उदय प्रताप सिंह ने रीडस संस्था के उज्जवल पुनर्वास केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण मे रीडस संस्था के द्वारा किये गये कार्यक्रमों की विस्तुत जानकारी ली गई। वही संस्था के सदस्यो को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये। इस अवसर पर सरोज चंद,तारा बिष्ट,विनित रजवार,भावना चंद,प्रकाश चंद,मीरा रावत मोजूद थे।