आज सुबह की शुरुआत बादलों से ढके आसमान से हुई। मौसम विभाग ने उत्तराखंड राज्य के कई स्थानों के लिए बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। वहीँ मैदानी इलाकों में झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना है। राजधानी देहरादून में बारिश होने की संभावना है।