गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी से आगे हेलगूगाड़ के समीप लगातार भूस्खलन के कारण गंगोत्री धाम की यात्रा तीसरे दिन भी बाधित रही। हेलगूगाड़ में पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला पिछले तीन-चार दिनों से जारी है, जिस कारण मार्ग पर आवाजाही बंद है। इसके चलते जगह-जगह ठहरे हजारों यात्री सोमवार को भी गंगोत्री धाम के दर्शन नहीं कर पाए। बता दें कि भटवाड़ी से आगे हेलगूगाड़ में पहाड़ी से चट्टानी मलबा लगातार गिर रहा है। मलबा गिरने के कारण बीआरओ की मशीनरी हाईवे को आवाजाही के लिए नहीं खोल पा रही है। बारिश के येलो अलर्ट और हेलगूगाड़ में भूस्खलन की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने बीते शनिवार और रविवार को गंगोत्री धाम की यात्रा रोकने का निर्णय लिया था।