Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Feb 2023 11:30 am IST

मनोरंजन

मनोज बाजपेयी की फिल्म 'जोरम' का IFFR में हुआ वर्ल्ड प्रीमियर, इसी साल सिनेमाघरों में होगी रिलीज


बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जोरम' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। ये फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन इससे पहले फिल्म का 52वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रॉटरडैम (आईएफएफआर) में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ। फिल्म को वर्ल्ड प्रीमियर में शानदार रिस्पांस मिला है। फिल्म का निर्देशन देवाशीष मखीजा ने किया।  आपको बता दें कि जी स्टूडियोज की 'जोरम' एक सर्वाइवल-थ्रिलर फिल्म है।  इसमें मनोज बाजपेयी, मोहम्मद जीशान अय्यूब, स्मिता तांबे और मेघा माथुर लीड रोल में हैं।


वहीं, तनिष्ठा चटर्जी और राजश्री देशपांडे भी कैमियो करती नजर आएंगी। 'जोरम' के लिए मनोज और निर्देशक देवाशीष तीसरी बार साथ आए हैं। फिल्म फेस्टिवल में फिल्म के प्रीमियर के मौके पर मनोज बाजपेयी ने कहा, 'इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रॉटरडैम में 'जोरम' को मिली शानदार प्रतिक्रिया से खुश ।रॉटरडैम में भव्य आयोजन का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात थी। निर्देशक देवाशीष मखीजा, जी स्टूडियोज और जोरम बनाने में शामिल सभी लोगों की तरफ से मैं उन सभी का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमारी फिल्म का समर्थन किया और उसे शॉर्टलिस्ट किया।'