Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 12 Dec 2022 3:15 pm IST


राज्यसभा में सांसद नरेश बंसल ने उठाया रेलमार्ग का मुद्दा, इन रूट पर ट्रैक बिछाने की मांग


देहरादून/हरिद्वार : उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने राज्यसभा में चकराता और मसूरी तक रेलवे लाइन बिछाने का मुद्दा उठाया है. बंसल ने कहा है कि उत्तराखंड में पर्यटन और धार्मिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए चकराता और उत्तरकाशी तक रेलमार्ग बिछाना भी जरूरी है. अपने सवाल में बंसल ने हरिद्वार और देहरादून रेल मार्ग को लेकर भी कई तरह की बातें कीं.नरेश बंसल ने कहा कि मौजूदा समय में हरिद्वार और देहरादून के बीच कई ट्रेनों का संचालन बंद है. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं, सहारनपुर से देहरादून आने वाली ट्रेनों को भी हरिद्वार होकर देहरादून पहुंचना पड़ता है. जिससे यात्रियों को अधिक किराया तो देना ही पड़ता है, साथ ही साथ समय भी अधिक लगता है. उन्होंने राज्यसभा में रेलवे का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अगर सहारनपुर से देहरादून और सहारनपुर से चकराता, उत्तरकाशी तक ट्रेन का विस्तारीकरण होता है तो उत्तराखंड को एक नई पहचान मिलेगी. उत्तराखंड का जौनसार बावर जो पूरा क्षेत्र आज कई तरह की समस्या से जूझ रहा है, उससे भी उसको निजात मिल जाएगी.