Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 5 Dec 2022 11:00 am IST

नेशनल

भारत के जी-20 समूह की अध्यक्षता संभालने पर विभिन्न देशों से मिली शुभकामनाएं, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दिया जवाब...


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के जी-20 समूह की अध्यक्षता संभालने पर अलग-अलग देशों से मिल शुभकामनाओं पर धन्यवाद कहा। 

पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों समेत विश्व के कई नेताओं को धन्यवाद कहा। साथ ही वैश्विक भलाई के लिए साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति को धन्यवाद। आपका बहुमूल्य समर्थन भारत की जी-20 अध्यक्षता के लिए शक्ति का स्रोत होगा। 

पीएम मोदी ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों को धन्यवाद करते हुए इनके ट्वीट्स का जवाब दिया। बता दें कि भारत ने गुरुवार को औपचारिक रूप से जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी। जी-20 यानी 20 देशों का एक समूह, जो दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है। 

इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं। साथ ही ये देश वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद यानि ग्लोबल जीडीपी का 80 प्रतिशत, अंतरराष्ट्रीय व्यापार का 75 प्रतिशत और विश्व जनसंख्या का दो-तिहाई हिस्सा हैं।