श्री गुरु नानक देवी जी का प्रकाश पर्व कोविड-19 की गाइडलाइन को देखते हुए धूमधाम से मनाया जाएगा। बुुधवार को गुरुद्वारा गोल मार्केट में सिख समुदाय के लोग अमृत पान करेंगे। 18 नवंबर को गुरु नानक स्कूल आदर्श कॉलोनी से धूमधाम से नगर कीर्तन निकलेगा।
मंगलवार शाम को श्री गुरु सिंह सभा गोल मार्केट प्रबंध कमेटी के जनरल सेक्रेटरी मनजीत सिंह मक्कड़ ने प्रेस वार्ता में कहा कि गुरु नानक देव का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। बुधवार को अमृतपान कार्यक्रम में अन्य गुरुद्वारे से आने वाली प्रभात फेरियों का स्वागत किया जाएगा। उसके बाद 18 नवंबर को आदर्श कॉलोनी से गोल मार्केट स्थित गुरुद्वारे तक धूमधाम से नगर कीर्तन निकाला जाएगा।