Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 Aug 2022 4:43 pm IST


चंपावत के किशोर की सर्पदंश से दर्दनाक मौत


चंपावत : तल्लादेश में एक किशोर की सर्पदंश से दर्दनाक मौत हो गई। बीती रात दुर्गम इलाके से परिजन किशोर को उपचार के लिए किसी तरह सरकारी अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को तल्लादेश के रियाशी बमनगांव निवासी 12 वर्षीय दीपांशु पुत्र केदार सिंह घर के पास खेत में खेल रहा था। दीपांशु के पिता केदार सिंह ने बताया कि खेत में अमरुद के पेड़ में ककड़ी का बेल चढ़ाने के दौरान जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। जिसके बाद किशोर बेहोश हो गया। परिजनों के मुताबिक घरेलू उपचार के बाद दीपांशु ठीक हो गया लेकिन देर रात किशोर के पैर में तेज दर्द होने लगा। जिसके बाद परिजन किशोर को कई किमी पैदल चलकर रात के समय चूका तक लाए। यहां से 108 वाहन के जरिए उसे गंभीर अवस्था में उपजिला अस्पताल टनकपुर लाया गया। डॉ. हेमंत शर्मा ने बताया कि किशोर ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। दीपांशु की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।