रुद्रप्रयाग: राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में आपदा प्रबंधन विभाग व रेडक्रास सोसायटी का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। इस मौके पर सदस्यों को मूल सिद्धांत के साथ जिलास्तर पर आयोजित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई।प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ एसडीएम अपर्णा ढौड़ियाल ने किया। उन्होंने कहा कि रेडक्रास देश के सामाजिक एकजुटता में अहम भूमिका है। उन्होंने प्रशिक्षण में शामिल युवा/युवतियों को प्रशिक्षण से अधिकाधिक जानकारी प्राप्त कर उसे जीवन में उतारने को कहा है।