आज महिला प्रीमियर लीग के 15वें मैच में मुंबई इंडियंस का मुकाबला यूपी वॉरियर्स से है। मुंबई की टीम पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। उसने अब तक लीग राउंड में अपने सभी मैच जीते हैं। वहीं, यूपी वॉरियर्स की टीम अब भी जूझ रही है। उसके पांच मैचों में चार अंक हैं और पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। यहां से यूपी के लिए हर मुकाबला नॉकआउट की तरह है1 मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स के सामने 128 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 127 रन पर सिमट गई। हेली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। वहीं, यूपी की ओर से सोफी एक्लस्टोन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।