Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 4 Aug 2021 6:59 pm IST


सारथी एजुकेशन हब के होनहारों का बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन


माजरा देहरादून में स्थित सारथी एजुकेशन हब बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी (कोचिंग) में जाना माना नाम है । हर वर्ष की भाँति इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में सारथी एजुकेशन हब के बच्चों का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा । करोना महामारी के चलते ऑनलाइन माध्यम से बैच संचालित किए गये। संस्थान की निदेशक कनिका विजन का कहना है कि यह परिणाम बच्चों के निरंतर प्रयास ओर संस्था के शिक्षकों के सही गाइडेंस की बदोलत है |  संस्थान के अकादमी निदेशक अजय सिंह ने बच्चों के सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन पर ख़ुशी जताई एवं लगातार बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सारथी एजुकेशन हब की टीम और सभी अभिभावकों के संस्था पर अटूट भरोसे को श्रेय दिया ।
अक्षिता भारद्वाज (दून इंटर्नैशनल स्कूल) 97.8%
परिनीता बिष्ट (राजाराम अक़ेड़मी) 93%
हिर्दयांश सिन्हा (सेंट जुड्स स्कूल) 93%
मानशी जोशी ( सेंट जुड्स स्कूल) 90.4%
रीतिक़ा कोठारी  (राजाराम अक़ेड़मी) 90.4%
पार्थ महंदिरत्ता (यूनिवर्सल अक़ेड़मी) 90 %
अभय रस्तोगी (यूनिवर्सल अकेडमी) 89.2%
काश्वि कपिला (ऐन मैरी स्कूल) 88.2%
रमनदीप बेदी ( राजाराम अक़ेड़मी) 87.2%
प्रभव गोयल ( सेंट जुड्स स्कूल) 87.2 %
निहारिका ( सेंट जुड्स स्कूल ) 85%
अनन्या ( राजाराम अक़ेड़मी) 84%
यश गुप्ता ( सेंट जुड्स स्कूल ) 84%
आभास जैन ( सेंट जुड्स स्कूल ) 83%
श्रेयश रावत ( राजाराम अक़ेड़मी ) 83%