देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के फेफड़ों में संक्रमण से डाक्टर चिंतित हैं। कोरोना संक्रमण के बाद मुख्यमंत्री होम आइसोलेशन में रहे, लेकिन वायरस ने उनके फेफड़ों को प्रभावित करना शुरू कर दिया। उनको सांस लेने में हल्की तकलीफ हुई तो राजकीय अस्पताल में दून में प्रारंभिक जांच करवाई गई। संक्रमण को नियंत्रण में लाने के लिए डाक्टरों ने उन्हें दवा भी दी औऱ सिटी स्कैन भी किया गया। इसके बावजूद उनको हल्का बुखार रहा। संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए उन्हें एम्स दिल्ली रेफर किया गया। वहां अत्याधुनिक तकनीक से उनके संक्रमण को नियंत्रण में लाने के लिए डाक्टरों की टीम गठित कर दी गई है।