DevBhoomi Insider Desk • Tue, 21 Mar 2023 3:02 pm IST
पुरुषों का उत्पीड़न रोकने के लिए पुरुष आयोग बनाने की मांग, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी हल्द्वानी की एक संस्था ने मानव जाति बचाओ अभियान के अंतर्गत निर्दोष पुरुषों को झूठे केसों में फंसाकर हो रहे अत्याचार से मुक्ति दिलाने का बीड़ा उठाया है. भारत सरकार से पुरुष आयोग एवं पुरुष कल्याण मंत्रालय बनाकर झूठे मुकदमे में फंसे निर्दोष पुरुषों को संरक्षण देने के लिए संस्था के पदाधिकारियों ने केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री रामेश्वर तेली से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन भेजा है.पुरुषों के उत्पीड़न के खिलाफ उठाई आवाज: एक समाज, श्रेष्ठ समाज संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू ने कहा कि प्राचीन काल से पुरुषों ने महिलाओं के सम्मान और विकास में प्रगति और उन्नति लाने के लिए हमेशा ही दृढ़ता के साथ संघर्ष किया है. आगे भी ये काम करते रहेंगे. अब कुछ बदलती परिस्थितियों के अनुसार निर्दोष पुरुषों को भी छेड़छाड़, मारपीट, यौन शोषण, दहेज उत्पीड़न और बलात्कार के झूठे केसों में फंसाया जा रहा है. ये अब धीरे-धीरे चिंता का विषय बन रहा है.