गुरुवार को पूरे हफ्ते का सबसे सुस्त दिन माना जाता है। बॉक्स ऑफिस पर भी इसका असर देखने को मिलता है। दरअसल, बॉक्स ऑफिस पर बीते दिनों से लगी फिल्मों के कारोबार में भी इस दिन कमी देखने को मिलती है। ऐसा ही कुछ फिल्म 'पठान' के साथ हुआ। कल यानी गुरुवार को शाहरुख़ खान की फिल्म 'पठान' के कलेक्शन में कमी देखी गई है। वहीं अजीत कुमार की फिल्म 'थुनिवु' का बॉक्स ऑफिस पर खेल खत्म हो गया है। साउथ की फिल्म वरिसु को भी अब दर्शक नहीं मिल रहे हैं। गुरुवार को हुई इन फिल्मों की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। आइये जानते हैं किस फिल्म ने कितना कारोबार किया।
पठान
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर 'पठान' रिलीज के बाद से कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है लेकिन अब फिल्म की रफ्तार थोड़ी सुस्त पड़ गई है। गुरुवार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने दूसरे गुरुवार को छह करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 458.95 करोड़ हो गया है। 'केजीएफ 2' के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने वाली 'पठान' अब 'बाहुबली 2' के 510 करोड़ के कलेक्शन को चकनाचूर करने की तैयारी कर रही है।
दिन/ हफ्ते कलेक्शन (करोड़ में)
पहला हफ्ता 364.15
10वां दिन 14
11वां दिन 23.25
12वां दिन 28.5
13वां दिन 8.55
14वां दिन 7.75
15वां दिन 6.75
16वां दिन 6.00
कुल कलेक्शन 458.95
वारिसु
साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार की फिल्म 'थुनिवु' के साथ देश भर के थियेटर्स में रिलीज होने वाली फिल्म 'वारिसु' अभी भी सिनेमाघरों में डटी हुई है। जहां गुरुवार को 'थुनिवु' को दर्शक नहीं मिले। वहीं विजय थलापति की फिल्म वरिसु अभी भी लोगों का मनोरंजन कर रही है। अपने पांचवें हफ्ते में भी 'वारिसु' की कमाई लाखों में हो रही है। गुरुवार को फिल्म ने 34 लाख रुपये का कलेक्शन किया, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 175.42 करोड़ रुपये हो गया है।
विजय थलपति की फिल्म वारिसु
दिन/ हफ्ते कलेक्शन (करोड़ में)
पहला हफ्ता 132.3
दूसरा हफ्ता 29.3
तीसरा हफ्ता 9.76
चौथा हफ्ता 4.15
कुल कलेक्शन 175.42