Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Dec 2021 8:00 am IST


विधायक मनोज रावत ने किया पुस्तकालय का उद्घाटन


रुद्रप्रयाग: विकासखंड के ग्राम पंचायत फलई में ग्रामीण पुस्तकालय का विधायक मनोज रावत ने उद्घाटन किया। कहा कि किताब न केवल हमारा ज्ञान बढ़ाती हैं, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करती हैं।बतौर मुख्य अतिथि विधायक रावत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न आयुवर्ग के लिए विशेषज्ञों की राय के बाद विभिन्न आयु-वर्ग के लिए विशेषज्ञों की राय के बाद इस पुस्तकालय में 550 किताबों का संकलन किया गया है। विधायक ने चमराड़ा व फलई कीर्तन मंडली व महिला मंगल दल को कीर्तन-भजन सामग्री भी दी। कार्यक्रम में कांग्रेस ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष हरीश गुसाईं ने बताया कि विधायक रावत के द्वारा केदारनाथ विस क्षेत्र की 160 ग्राम पंचायतों में विधायक निधि से ग्रामीण पुस्तकालय खोले जा रहे हैं।