कर्णप्रयाग। विकासखंड के तोप और धारडुंग्री गांवों में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा सुनने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। तोप के मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सगोई ने बताया कि मंदिर परिसर में कथा का आयोजन किया जा रहा है। वहीं धारडुंग्री के रमेश सिंह, देवेंद्र सिंह ने बताया कि कथा सुनने के लिए डिम्मर, डांडा, कनखुल, कोलाडुंग्री, ग्वाड़ सहित अन्य गांवों से ग्रामीण पहुंच रहे हैं।