जिले में रक्षाबंधन हर्षोल्लास से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। वहीं श्याम स्मृति वन में वृक्षों पर रक्षासूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।
रविवार को श्यामस्मृति वन में रक्षासूत्र आंदोलन के प्रणेता सुरेश भाई की उपस्थिति में रक्षासूत्र कार्यक्रम आयोजित किया गया। हिमालय प्लांट बैंक व श्याम स्मृति वन के अध्यक्ष प्रताप सिंह पोखरियाल ने सुरेश भाई का स्वागत शॉल पहनाकर और पुष्प गुच्छ भेंटकर किया। इस दौरान लोगों ने पेड़ पौधों पर रक्षासूत्र बांधकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया। सुरेश भाई ने कहा कि प्रताप पोखरियाल द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए गए कार्यों की सराहना की। इस मौके पर सुभाष नौटियाल, रमा डोभाल, डॉ. प्रेम पोखरियाल, डॉ. तिलकराम प्रजापति, लोकेंद्र परमार, डॉ. शंभू प्रसाद नौटियाल, अनिल बसेरी, एनसीसी कैडेट करन, शुभम, सिद्धार्थ और कनिष्क परमार आदि मौजूद रहे।