उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब उत्तराखंड में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार को ऊधमसिंह नगर पुलिस ने रुद्रपुर में सद्दाम हत्याकांड के मुख्य आरोपी नवाब अली के घर को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। पुलिस की कार्रवाई से अन्य अपराधियों में हड़कंप है।सद्दाम हत्याकांड के मुख्य आरोपी नवाब अली व उसकी मित्र मेहरुन्निशा की गिरफ्तारी के बाद शाम के समय पुलिस ने सुभाष कॉलोनी स्थित अवैध रूप से नजूल की भूमि पर बने नवाब अली के मकान व गोदाम के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू होते ही कॉलोनी में लोगों का जमावड़ा लग गया। करीब दो घंटे चली कार्रवाई के दौरान पूरे मकान को ध्वस्त कर दिया गया।