मल्लीताल कोतवाली से संबंधित एक मामले में गुरुवार को डीजीपी अशोक कुमार हाईकोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने कहा कि प्रेमी जोड़ों के लिए खतरा बन रहे लोगों के खिलाफ पुलिस तुरंत मुकदमा दर्ज करें। थानों में ही इस तरह के विवादों को निपटाया जाना चाहिए, पर वहां बात नहीं सुनी जा रही। मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में हुई।