श्रीनगर। नगर के मुख्य डाकघर का सर्वर आठ दिनों से ठीक नहीं हो पाया है। सर्वर लगातार डाउन होने से डाकघर से स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री आदि सेवाएं बाधित होने से लोग परेशान हैं। समस्या को देखते हुए मुख्य डाकघर की ओर से कमलेश्वर के डाकघर में एक अतिरिक्त काउंटर खोल दिया गया है जिससे लोगों को कुछ राहत मिली है।
नगर के मुख्य डाकघर में सामान्य दिनों में स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री कराने वालों का तांता लगा रहता है। गढ़वाल विवि से ही हर रोज बड़ी संख्या में डिग्री, माइग्रेशन आदि प्रमाणपत्रों की यहां से स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री की जाती है। मगर पिछले सोमवार से यहां इंटरनेट सर्वर डाउन होने से लोगों को इन सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोग रोज आते हैं और सर्वर न चलने के कारण उन्हें श्रीकोट व कमलेश्वर डाकघर जाना पड़ता है। मुख्य डाकघर श्रीनगर के पोस्टमास्टर मकसूद अली का कहना है कि डाकघर के सर्वर को ठीक कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। समस्या को देखते हुए कमलेश्वर के डाकघर में मुख्य डाकघर से एक कर्मी तैनात कर अतिरिक्त काउंटर खोला गया है। जहां से स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री की जा रही हैं।