Read in App


• Tue, 27 Feb 2024 3:37 pm IST


लंपी वायरस के खिलाफ पुशपालन विभाग अलर्ट , पिथौरागढ़ में टीकाकरण शुरू


पिथौरागढ़। बीते वर्ष लंपी वायरस के चलते हुई पशुधन की हानि को देखते हुए पशुपालन विभान ने इस वर्ष पहले ही एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिये हैं। पशुओं को वायरस से बचाने के लिए जिले भर में वृहद टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है। दौला गांव में पशुपालन विभाग द्वारा राज्य पशुधन मिशन योजना के तहत आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि उपमुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.पंकज जोशी ने पशुपालकों को लंपी वायरस के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि टीकाकरण से इस बीमारी से जानवरों का बचाव हो सकता है। उन्होंने खुरपका और मुंहपका बीमारी के बारे में भी विस्तार से बताया।उन्हाेंने पशुपालकों से राज्य पशुधन मिशन योजना की जानकारी देते हुए कहा कि योजना के तहत गाय, बकरी, मुर्गी की 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। उन्हाेंने प्रजेंटेशन के माध्यम से पुशपालन के उन्नत तौर तरीके पुशपालकों को बताये।